LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

गो संरक्षण-संवर्धन व गो आधारित कृषि से ग्रामीण समाज लाभान्वित होगा : पशुधन मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालकों के हित में विभिन्न लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसके माध्यम से पशुपालक आत्मनिर्भर हो रहे हैं।

गो संरक्षण-संवर्धन, गो आधारित कृषि, कृषि आधारित ग्राम्य विकास एवं गोवंश के नस्ल सुधार होने से ग्रामीण समाज लाभान्वित होगा तथा किसान आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेगा और उसकी आय भी बढ़ेगी एवं गोवंश का संरक्षण एवं संवर्धन होगा।

यह विचार आज यहां उतर प्रदेश के दुग्ध विकास ,पशुधन एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने आज पशुपालन विभाग के तत्वावधान में गोरखपुर में स्थानीय एनेक्सी भवन में आयोजित ‘‘गो-संरक्षण एवं आत्मनिर्भर पशुपालक‘‘

विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी में व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को और अधिक बढ़ाये के लिए कृत्रिम गर्भाधान योजना पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि उच्च गुणवत्ता युक्त दुधारू पशुओं की प्राप्ति हो और पशुपालकों की आय भी दोगुनी हो सके।

उन्होंने कहा कि पशु नस्ल सुधार आज के समय की आवश्यकता है, लेकिन सामंजस्य बैठाते हुए हमें अपनी देसी गाय की नस्लों के संरक्षण एवं संवर्धन पर भी कार्य करना चाहिए ।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता कैंसर विशेषज्ञ डॉ बल्लभ भाई कथीरिया ने कहा कि समृद्ध, सुखी और सशक्त भारत के निर्माण मे गौ केंद्रित अर्थव्यवस्था की  भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।

गाय मे विज्ञान भरा हुआ है और इसके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी हम सभी को लेनी होंगी ।  इस अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान केंद्र मथुरा के कुलपति डा0 जी0 क0े सिंह ने कहा कि आज पशुपालन कृषि आधारित आर्थिकी को नियंत्रित करता है ।

कार्यशाला में राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के सदस्य सुनील मानसिंहका ने कहा कि दूध ,मूत्र और गोबर सभी पवित्र है और यह हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार बन सकते हैं ।

डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के सदस्य श्री गुरु प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि छोटे यंत्रों के विकास और गांव आधारित उत्पाद बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित करना होगा।

अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर निदेशक, पशुपालन डॉ टी पी मिश्रा ने कहा कि इस क्षेत्र में गौ वंश के संरक्षण के लिए सरकार के निर्देशन में अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन एवं विषय प्रवर्तन डा0 संजय श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन निदेशक पशुपालन डॉ एस के मालिक ने किया।

Related Articles

Back to top button