LIVE TVMain Slideखबर 50देश

ग्रामीण अर्थव्यवस्था में वृहत स्तर पर सुधार के लिए रोजगार के व्यापक अवसर सृजित किये

उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में वृहत स्तर पर सुधार के लिए गुड़ उद्योग एवं खाण्डसारी उद्यम के क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर सृजित किये हैं।

इसके तहत संचालित 133 इकाईयों से ग्रामीण क्षेत्रों मं लगभग 273 करोड़ रूपये का पूंजीगत निवेश होने के साथ ही लगभग 16,500 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है।

चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक खाण्डसारी उद्योग के 243 लाइसेंस जारी किये गये, जिनसे 133 इकाईयां संचालित हो चुकी हैं। इनकी कुल पेराई क्षमता 25,400 टी.सी.डी. हैं।

प्रदेश भर में 243 खाण्डसारी इकाईयों की स्थापना के बाद 59,950 टी.सी.डी. की अतिरिक्त पेराई क्षमता का सृजन होगा। जिससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1179.20 करोड़ रूपये का पूंजीगत निवेश होगा और लगभग 50,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार की प्राप्ति होगी।

खाण्डसारी की सभी इकाईयां प्रारम्भ हो जाने पर 4 से 5 लाख गन्ना किसानों को गन्ना आपूर्ति के अवसर सुलभ होंगे।

गुड़ एवं खाण्डसारी इकाईयों के संचालन से गन्ना किसानों को गन्ने की पेराई के लिए एक अतिरिक्त विकल्प भी उपलब्ध हुआ है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों खाण्डसारी उद्यम में लगे लोगों की आर्थिक दशा में भी व्यापक सुधार हुआ है।

Related Articles

Back to top button