हरियाणा के कई जिलों में छाई धुंध ने बढ़ाइ ठिठुरन
हरियाणा के कई जिलों में छाई धुंध ने ठिठुरन बढ़ा दी है. इससे न्यूनतम तापमान भी 1 डिग्री नीचे आकर 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान भी 1 डिग्री कम 14 डिग्री दर्ज किया गया है.
तापमान कम होने पर लगातार बढ़ती जा रही ठंड ने पहले ही लोगों को हाल-बेहाल कर रखा था, अब धुंध ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. वहीं, दूसरे दिन हिसार में मौसम फिर शिमला से ठंडा रहा. शिमला का न्यूनतम तापमान हिसार से 4.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को हिसार का अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.5 डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा. अगर शिमला सिटी की बात करें तो यहां का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, अधिकतम तापमान यानी दिन का तापमान हिसार के तापमान से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
हरियाणा के कई जिलों में सुबह ही छाई धुंध के चलते दृश्यता 10 मीटर के करीब रहने से सड़कों पर वाहन रेंगते दिखे. ठंड से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में ठिठुरन और बढ़ने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन घना कोहरा छाने के आसार हैं. रविवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. अभी तक दिन में धूप देखने को मिल रही है, जिससे सर्दी से कुछ राहत मिलती है. शीतलहर के कम होने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना है, लेकिन कोहरा परेशान कर सकता है.