LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

हरियाणा : देश की पहली एयर टैक्सी सर्विस को दिखाई हरी झंडी

हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट की शुरुआत गुरुवार को देश की पहली एयर टैक्सी सर्विस के साथ हुई.

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम और उड़ान योजना के तहत चंडीगढ़ से हिसार एयरपोर्ट के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई गई. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फ़्लैग ऑफ़ की औपचारिकता पूरी की.

एयरपोर्ट बन जाने से अब साढ़े चार घंटे की यात्रा 45 मिनट में पूरी हो सकेगी. हिसार से चंडीगढ़ कार के जरिए जाने पर 4:30 घंटे लगते हैं, जबकि ट्रेन से और भी ज्यादा समय लगता है क्योंकि ट्रेन का रूट लम्बा है.

खास बात ये है की हवाई यात्रा का दाम भी कम होगा क्योंकि उड़ान योजना के तहत केंद्र, राज्य सरकार और एयरपोर्ट ऑपरेटर मिलकर काम कर रहे हैं. टिकट सस्ता रखने के लिए उड़ानों वाले एयरपोर्ट पर हवाई सुविधा देने वाली एयरलाइनन को वायबिलिटी गैप फ़ंडिंग भी मिलती है.

हिसार में स्टील और लोहे पर जंग रोधक जिंक कोटिंग का बड़ा व्यापार होता है, जिसके चलते बड़ी संख्या में व्यापारियों को चंडीगढ़ जाना पड़ता है. इस लिहाज़ से हवाई यात्रा अब इस इलाक़े में व्यापार को भी मजबूती मिलेगी.

देश में उड़ान स्कीम के तहत शुरू होने वाले एयरपोर्ट्स में हिसार 54वां एयरपोर्ट है. इस योजना के तहत अब तक 307 रूटों पर 54 एयरपोर्ट बनाए गए हैं जिनमें 5 हेलीपोर्ट और 2 वाटर एयरोड्रोम शामिल हैं.

फ़िलहाल सिर्फ़ 18 सीटों वाले विमानों को उड़ने की इजाज़त है. हिसार एयरपोर्ट हरियाणा सरकार के अधीन होगा. इसे यात्री विमानों के लिए लाइसेंस दिया गया है.

हिसार एयरपोर्ट को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विकसित कर हरियाणा सरकार को सौंपा है. सामान्य नागरिकों तक हवाई सेवा की पहुंच आसान करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालिय उड़ान और रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम को एक साथ जोड़ कर चला रही है.

एयरपोर्ट पर शुरुआती ऑपरेशन के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 28.60 करोड़ रूपए दिए हैं. हिसार एयरपोर्ट की ज़मीन को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया को सौंप दिया गया है.

एएआई अब इस एयरपोर्ट के आगे के विकास कार्यों को अंजाम देगा जिसमें एक नई टर्मिनल बिल्डिंग, विमानों को पार्क करने के लिए हैंगर, रनवे का विकास, रात की उड़ानों के लिए व्यवस्था, एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल बिल्डिंग, सुरक्षा उपकरण आदि शामिल है.

उड़ान योजना के चौथे चरण में चंडीगढ़-हिसार-चंडीगढ़ रूट के लिए बिडिंग हुई थी. इस रूट पर हवाई सेवा शुरू

करने के लिए एविएशन कनेक्टिविटी एंड इंफ़्रास्ट्रकचर डेवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड नाम की कम्पनी को चुना गया है इस लिहाज़ से ये एयरलाईन कम्पनी पहली ऐसी स्टार्टअप कम्पनी है जिसने देश की पहली एयर टैक्सी सेवा की शुरुआत की है.

Related Articles

Back to top button