शेयर बाजार में भारी गिरावट जाने सेंसेक्स और निफ्टी के हाल ?
शेयर बाजार का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला गुरुवार को फिर शुरू हुआ. हालांकि, बाजार में आईटी शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चला लेकिन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में लाभ से इसकी भरपाई हो गई
सेंसेक्स 92 अंक चढ़कर अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गया कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में बढ़त और रुपये में सुधार से स्थानीय बाजार लाभ के साथ बंद हुए.
गुरुवार को सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबरकर 91.84 अंक या 0.19 प्रतिशत के लाभ से 49,584.16 अंक पर बंद हुआ. यह इसका नया सर्वकालिक उच्चस्तर है. इसी तरह निफ्टी 30.75 अंक या 0.21 प्रतिशत के लाभ से 14,595.60 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ.
वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) में सरकार की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश (ओएफएस) को गुरुवार को पहले दिन 3.6 गुना अभिदान मिला.
दो दिन की यह पेशकश शुक्रवार को भी खुली रहेगी. निवेशकों की जोरदार प्रतिक्रिया के चलते सरकार ने ग्रीन-शू विकल्प को अपनाने का फैसला किया है, जिसके तहत अधिक बोलियां आने पर 20.65 करोड़ शेयर या पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की और पेशकश की जाएगी.