बिहार में अपराध की घटनाओं के खिलाफ लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
रूपेश सिंह हत्या कांड के बाद राजधानी पटना में नीतीश सरकार के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है.
इंसाफ की मांग को लेकर कारगिल चौक पर छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और बुधवार की देर शाम को जनता ने कैंडल मार्च निकाल कर अपराध की घटनाओं के खिलाफ अपने गुस्से का इज़हार किया.
पटना के शास्त्री नगर इलाके में रूपेश सिंह और सुल्तानगंज थाना इलाके के जेए अहमद की हत्या के खिलाफ जनता ने कारगिल चौक पर कैंडिल मार्च निकला.
इस दौरान लोगों ने अपराधियों को वर्तमान बिहार सरकार पर संरक्षण का आरोप लगाया. कारगिल चौक पर एकत्रित लोगों ने सरकार विरोधी नारा लगा कर दोनों मामले में इंसाफ की गुहार लगाई.
बताते चलें कि बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार की शाम को कुछ अपराधियों ने इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश सिंह शात्रीनगर स्थित इनके आवास के पास गोली मार कर हत्या कर दी थी. रूपेश की हत्या के मामले में पुलिस अपराधियों को पकड़ने को कोशिश में जुटी है लेकिन प्रशासन को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.
हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस को 48 घंटे के अंदर अपराधियों को ढूंढ निकलने के आदेश दिया था,बावजूद इसके पुलिस के हाथ अब तक कोई ठोस सुराग नही लगे हैं, उधर विपक्ष इस मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर हो रही है.