उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में फिलहाल कोहरे का असर बरकरार रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, हरिद्वार-ऊधमसिंह नगर में अगले दो दिन हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। हालांकि, रविवार से कड़ाके की ठंड से फौरी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने तापमान में मामूली इजाफा होने की संभावना जताई है।
गुरुवार को उत्तराखंड में दोपहर बाद आसमान में आंशिक बादल छाने लगे। हालांकि, बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं बने। सुबह से धूप खिलने के बावजूद सर्द हवाएं भी परीक्षा लेती रहीं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को पहाड़ों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन मैदानी इलाकों में सुबह और शाम हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान कई पहाड़ी जिलों से नीचे बना हुआ है। अल्मोड़ा और चंपावत में न्यूनतम तापमान शून्य से भी कम बना है। रविवार से कुछ दिन तापमान में इजाफा होने के आसार हैं।
विभिन्न शहरों में तापमान
शहर अधि. न्यून.
देहरादून 19.7 05.5
उत्तरकाशी 19.2 02.4
मसूरी 16.3 04.0
टिहरी 15.2 03.8
हरिद्वार 18.6 04.7
जोशीमठ 12.3 02.6
पिथौरागढ़ 16.7 01.6
अल्मोड़ा 19.4 1.2
मुक्तेश्वर 15.5 04.8
नैनीताल 17.7 03.0
यूएसनगर 19.0 04.4
चम्पावत 18.5 1.3