उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर दी बधाई
बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का शुक्रवार को 65वां जन्मदिन है. इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट करके मायवाती को जन्मदिन की बधाई दी.
शिवपाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य, दीर्घायु व मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.
इससे पहले गुरुवार को मायावती ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से जन्मदिन को सादगी से मनाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने अपने जन्मदिवस को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने की भी अपील की है.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो सुश्री @Mayawati जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य, दीर्घायु व मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) January 15, 2021
मायावती का आज 65वां जन्मदिन हैं. उनका जन्मदिन हर साल बसपा कार्यकर्ता काफी उत्साह के साथ जोरशोर से मनाते हैं. इस बार अपने जन्मदिन को लेकर मायावती का कुछ और ही प्लान हैं. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी इस प्लान में शामिल होने की अपील की.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि विदित है कि आज मेरा 65वां जन्मदिन है. जिसे पार्टी के लोग कोरोना महामारी के चलते व इसके नियमों का पालन करते हुए पूरी सादगी से तथा इससे पीड़ित अति-गरीबों व असहायों आदि की अपने सामर्थ के अनुसार मदद करके जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनायें तो बेहतर.