ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के द्वितीय चरण के भवन के निर्माण हेतु 05 करोड रुपए स्वीकृत
उत्तर प्रदेश सरकार ने ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के द्वितीय चरण के भवन के निर्माण हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राविधानित धनराशि 10 करोड़ रुपए के सापेक्ष 05 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया।
जारी आदेश में निर्देश दिए गए हैं कि धनराशि का उपयोग उसी कार्य में किया जाए, जिस कार्य के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। उपकरणों का क्रय सुसंगत नियमों एवं शासनादेशों के अनुसार समस्त औपचारिकताओं की पूर्ति करते हुए किया जाए।
प्रायोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की द्विरावृत्ति को रोकने की दृष्टि से प्रायोजना की स्वीकृति से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाए कि यह कार्य पूर्व में किसी अन्य योजना/कार्यक्रम के अंतर्गत ना तो स्वीकृत है
और ना ही वर्तमान में किसी अन्य योजना/कार्यक्रम में आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है। निर्माण कार्यों का सम्यक परीक्षण किया जाए तथा थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन रिपोर्ट नियमित रूप से शासन को उपलब्ध कराई जाए।