उत्तराखंड के देहरादून में आये कोरोना के 141 नए मामले
उत्तराखंड के देहरादून में 44 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि होने के बाद जहां स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ी हैं, वहीं कोरोना संक्रमण के मरीजों के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं.
कुंभ के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही में बीच शुक्रवार को कोरोना के 141 नए मामले सामने आए. यहां आज छह मरीजों की मौत भी हुई. इसके बाद कुल एक्टिव केसों की संख्या 2406 पहुंच गई है. कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 94465 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में अनुसार 3 केस अल्मोड़ा, 1 बागेश्वर, 2 चमोली, 4 चंपावत, 51 देहरादून, 13 हरिद्वार, 37 नैनीताल, 12 पौड़ी, 2 पिथौरागढ़, 4 टिहरी, 10 यूएसनगर, 2 उत्तरकाशी में केस पॉजिटिव पाए गए.
राज्य में संक्रमण दर 4.82 प्रतिशत, रिकवरी दर 94.41 प्रतिशत पहुंच गई है. शुक्रवार को 10573 केस निगेटिव पाए गए. 11795 सैम्पल जांच को भेजे गए. अभी भी 12310 सैम्पल की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
उत्तराखंड के 33 सेंटर्स पर पीएम नरेंद्र मोदी की मॉनीटिरिंग और वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. कोविड वैक्सीनेशन लगाने से पहले केंद्र से लेकर राज्य सरकार का कॉर्डिनेशन बना रहे
सभी लाभार्थियों को इसका सीधा फायदा मिले, इसके लिए प्रदेश में 33 सेंटर्स बनाए गए हैं. सर्वर और पोर्टल की दिक्कत न आए और 50 हज़ार हेल्थ वर्कर्स का डेटा रिकॉर्ड में रहे इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.
सभी जिलों के लिए वैक्सीन भी पहुंचा दी गई है. सबसे ज्यादा देहरादून के लिए 28920 वैक्सीन की व्यवस्था रखी गई है. अल्मोड़ा के लिए 6970, बागेश्वर के लिए 3320, चमोली के लिए 4880,
चम्पावत के लिए 2610, हरिद्वार के लिए 18050, नैनीताल के लिए 12010, पौड़ी के लिए 7670, पिथौरागढ़ के लिए 5820, रुद्रप्रयाग के लिए 2580, टिहरी के लिए 7160, ऊधम सिंह नगर के लिए 8680 और उत्तरकाशी में 3950 वैक्सीन की डोज़ पहुंचा दी गई है.