देश में आये 15 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज
देश में आज से कोरोना टीकाकरण का अभियान शुरू हो रहा है. हालांकि कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पर अभी भी ब्रेक नहीं लगा है. देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
आज फिर से देश में हजारों की संख्या में नए कोरोना वायरस के मरीजों पुष्टि हुई है. आज 15 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 15158 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,05,42,841 हो गई है. इसके अलावा 175 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. वहीं देश में अब तक 1,52,093 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में देश में 16977 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. देश में अब तक 1,01,79715 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा चुका है.
वहीं देश में फिलहाल 2,11,033 एक्टिव कोरोना केस हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,03,090 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. वहीं अब तक देश में 18,57,65,491 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
बता दें कि देश में दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी गई है. अब भारत में आज से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो रही है. पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे.