LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

टीकाकरण के दौरान सभी सुरक्षा के नियमों का पालन किया जाएगा

देश-व्यापी शुरूआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी जानलेवा वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण का शुभारम्भ 16 जनवरी, 2021 से हो रहा है।

यह जानकारी देते हुए श्री जयप्रताप सिंह, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, उत्तर प्रदेश ने आज शुक्रवार को यहां लोक भवन में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेन्स बताया कि 16 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कोविड टीकाकरण का शुभारम्भ किया जाएगा। उसी के बाद उत्तर प्रदेश में 317 स्थानों पर कोविड टीकाकरण के प्रथम चरण की शुरूआत होगी।

मंत्री श्री जयप्रताप सिंह ने बताया कि टीकाकरण के दौरान सभी सुरक्षा के नियमों का पालन किया जाएगा। सुरक्षा के सभी इन्तजाम किए जा चुके हैं। सभी 1298 कोल्ड चेन पाॅइन्टस पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाए जा चुके हैं एवं टीकाकरण सत्र की निगरानी भी सी0सी0टी0वी0 द्वारा की जाएगी।

टीकाकरण सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर- 104 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर- 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

मंत्री श्री जय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में दोनो प्रकार के ब्व्टप्ैभ्प्म्स्क् एवं ब्व्ट।ग्प्छ स्वदेशी टीकों का प्रयोग किया जाएगा। प्रदेश में प्रथम चरण के लिए ब्व्टप्ैभ्प्म्स्क् की 10,55,500 एवं ब्व्ट।ग्प्छ की 20,000 खुराकें आ चुकी हैं। टीके सभी 75 जिलों में जरूरत के हिसाब से भेजे जा चुके हैं।

कोल्ड चेन के लिए उचित जगह एवं उपकरण की व्यवस्था भी की जा चुकी है। कोल्ड चेन को सुनिश्चित करने के लिए 23 जिलों में निर्माण एवं 52 जिलों में मरम्मत का कार्य भी पूर्ण हो चुका है, जिससे अतिरिक्त 2,24,242 स्पजमत की क्षमता को बढ़ाया जा सके।

उन्होंने कहा योजना के अन्तर्गत, सभी टीकाकरण केन्द्रों पर 05 सदस्यों की टीम होगी जिनमे सुरक्षा कर्मी, सत्यापन करता, टीका लगने वाला, डवइपसप्रमत एवं सपोर्ट स्टाॅफ शामिल हैं। सभी सदस्यों को अपने कार्य के लिए उचित प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

अपर मुख्य सचिव ने कहा, टीकाकरण केन्द्र पर तीन कक्ष होंगे। टीकाकरण के बाद व्यक्ति को 30 मिनट निगरानी में रखा जाएगा। ।म्थ्प् (एडवर्स इवेंट फालिंग इम्युनाइजेशन) की घटना होने पर ।दंचीलसंगपे किट का प्रयोग किया जाएगा एवं व्यक्ति को निकटतम ।म्थ्प् केन्द्र पर ले जाया जाएगा।

टीकाकरण होने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सूचना ब्व्टप्छ पोर्टल पर उपलब्ध है। विभाग ने प्रत्येक टीकाकरण स्टाफ को ॅमॅपद की ब्रैडिंग वाली फेस शील्ड उपलब्ध करायी है।

कोविड टीकाकरण उचित वैज्ञानिक शोध के बाद लागू किया जा रहा है एवं पूर्णतया सुरक्षित है। सरकार द्वारा इच्छुक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी, द्वितीय में फ्रन्टलाइन कार्यकर्ता एवं तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक व्यक्ति शामिल होंगे।

प्रेस वार्ता में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के साथ अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0 श्रीमती अपर्णा उपाध्याय, महानिदेशक, परिवार कल्याण डा0 राकेश दुबे भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button