देश में 15 हज़ार से ज्यादा आये कोरोना के नए मामले
भारत में शनिवार से कोरोना वायरस टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है. देश में दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सिन का इस्तेमाल टीकाकरण में हो रहा है. इसी बीच अब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या में भी काफी कमी देखने को मिल रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,144 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इसी अवधि में देश में कोरोना से 181 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 1,05,57,985 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से भारत में 2,08,826 केस सक्रिय हैं. वहीं अब तक कुल 1,01,96,885 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. भारत में अब तक कोरोना से 1,52,274 लोगों की मौत हो चुकी है.
पहले दिन के टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में शनिवार को 1.91 लाख लोगों को टीका लगाया गया है.
India reports 15,144 new #COVID19 cases, 17,170 discharges and 181 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,05,57,985
Active cases: 2,08,826
Total discharges: 1,01,96,885
Death toll: 1,52,274 pic.twitter.com/vlWULCm4Ul— ANI (@ANI) January 17, 2021
मंत्रालय ने बताया है कि अंडमान और निकोबार में 78 लोगों को टीका लगा. आध्र प्रदेश में 16,963, अरुणाचल प्रदेश में 743, असम में 2,721, बिहार में 16,401, चंडीगढ़ में 195, छत्तीसगढ़ में 4,985, दिल्ली में 3,403, गोवा में 373 और गुजरात में 8,557 लोगों को टीका लगाया गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पहले दिन 3351 सत्र में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. मंत्रालय के अनुसार पहले दिन देशभर में कुल 16,755 कर्मचारियों ने इस महाभियान में अपनी सेवा दी.