LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

सैमसंग गैलेक्सी S21 Ultra 5G की प्री-बुकिंग शुरू। ..

सैमसंग ने इसी हफ्ते Galaxy S21 सीरीज़ को भारत में लॉन्च किया है. सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Galaxy S21 सीरीज़ के तीन फोन पेश किए हैं. इस सीरीज़ में Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन मौजूद है.

इसमें से बात करें गैलेक्सी S21 Ultra की तो इसकी प्री-बुकिंग को शुरू करा दिया गया है. फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन की प्री-बुकिंग पर 20,000 रुपये का फायदा पाया जा सकता है. इन स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग कराने वाले सभी ग्राहकों को Galaxy SmartTag फ्री में मिल रहा है.

साथ ही 10000 रुपये तक के सैमसंग ई-शॉप वाउचर मिलेंगे. इसके अलावा, ग्राहक 10,000 रुपये तक का HDFC Bank कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं. यानी कि ग्राहकों को इस फोन पर कुल 20,000 रुपये का फायदा हो रहा है.

S21 Ultra पर मिलने वाले ऑफर को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है.

सैमसंग की S21 सीरीज़ में सबसे प्रीमियम फोन प्रीमियम मॉडल Galaxy S21 Ultra की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का एज QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट और एडॉप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

कैमरे के तौर पर गैलेक्सी S21 अल्ट्रा के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के बैक में प्राइमेरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है और ये OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा, फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल सेंसर, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 10 मेगापिक्सल का एक और सेंसर दिया गया है.

फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.पावर के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि वायरलेस चार्जिंग 2.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट के साथ आती है.

Samsung Galaxy S21 Ultra की शुरुआती कीमत 1,05,999 रुपये है. ये कीमत फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है. वहीं, इसके 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की भारत में कीमत 1,16,999 रुपये है.

Related Articles

Back to top button