बिग बॉस 14 के घर को ऐजाज खान के बीच में ही छोड़ने की वजह आई सामने
बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के दावेदारों की लिस्ट में एक मजबूत नाम माने जा रहे एक्टर ऐजाज खान अचानक इस शो के बाहर होने वाले हैं. ऐजाज ने न तो कोई नियम तोड़ा है और न ही वो वोटों की कमी से घर से बाहर हो रहे हैं.
बल्कि उनके निकलने की वजह उनके वर्क कमिटमेंट बताए जा रहे हैं. खबर है कि ऐजाज खान अपने एक शो की शूटिंग के लिए इस शो से बाहर हो रहे हैं. वहीं बिग बॉस के ताजा प्रोमो में ऐजाज की जगह देवोलीना घर में एंट्री करती हुई नजर आ रही हैं.
ऐजाज खान इस घर में अपने गुस्से, अपने झगड़ों और को-कंटेस्टेंट पवित्र पूनिया से अपने लव-एंगल के चलते खूब सुर्खियों में रहे हैं. ताजा प्रोमो में बिग बॉस खुद ऐजाज के इस घर के 106 दिन के सफर के बारे में बात करते हुए उनके घर से बाहर होने की बात की घोषणा करते हैं. ये सुनते ही सारे घरवाले चौंक जाते हैं और अर्शी खान रोने लगती हैं.
https://twitter.com/KhanEijaz/status/1350704927643897856?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1350704927643897856%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Ftv-eijaz-khan-sudden-exit-from-bigg-boss-14-read-the-real-reason-noddv-3421101.html
वहीं सामने आ रही रिपोर्ट की मानें तो दरअसल ऐजाज अपने वर्क कमिटमेंट के चलते शो से बाहर हो रहे हैं. ऐजाज खान नहीं चाहते कि उनकी वजह से पूरा क्रू इंतजार करे, जो उनके बाहर आने और शूटिंग खत्म होने का इंतजार कर रहा है.
वहीं बिग बॉस की अवधि बढ़ जाने के कारण अब ऐजाज को खुद ही बाहर निकलने का फैसला लेना पड़ रहा है. यही ऐजाज के इस अचानक बाहर जाने की वजह बताई जा रही है.
ऐजाज ने अली को अपना छोटा भाई और अर्शी को अपनी छोटी बहन माना था. ऐसे में ये दोनों ही उनके बाहर जाने से काफी इमोशनल नजर आने वाले हैं.