LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने क्या है आज के निफ्टी और सेंसेक्स के हाल ?

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 200 अंक नीचे फिसल कर 48,831.15 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

वहीं, निफ्टी-50 इंडेक्स भी 70.60 अंक या 0.49 फीसदी गिरकर 14,363.10 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा Infosys, HDFC और TCS के स्टॉक्स में भी गिरावट देखने को मिली है.

सेंसेक्स के टॉप 30 स्टॉक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा गिरावट इंडसइंड बैंक में देखने को मिली. इंडसइंड का शेयर तीन फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. इसके अलावा पावरग्रिड, मारुति, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और ओएनजीसी भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

टॉप गेनर्स शेयर्स की बात करें तो HDFC Bank, HCL Tech, SBI, Tech Mahindra और ICICI Bank में बढ़त देखने को मिली. वहीं, पिछले सत्र में सेंसेक्स 549.49 अंक या 1.11 प्रतिशत लुढ़ककर 49,034.67 अंक पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 161.90 अंक या 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,433.70 पर बंद हुआ.

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यबरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, ऑटो, टेक, ऑयल एंड गैस, पीएसयू, सभी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 971.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग में तेजी थी

जबकि सियोल और टोक्यो लाल रंग में थे इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Related Articles

Back to top button