आज भारतीय बाजार में आई जोरदार तेजी
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज जोरदार तेजी के साथ हुई है. दो दिन की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान के साथ खुले.
फिलहाल सेंसेक्स 404.89 यानी 0.83% की बढ़त के साथ 48,969.16 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं, निफ्टी 123.70 अंक यानी 0.87% की बढ़त के साथ 14405 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है.
बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 470 अंक लुढ़का था, जबकि निफ्टी ने 152 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी. दोनों प्रमुख सूचकांक दो सत्रों में सवा दो फीसदी तक फिसले.
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में ओएनजीसी सबसे ज्यादा नुकसान में रहा. इसमें करीब 5 प्रतिशत की गिरावट रही. इसके साथ ही सन फार्मा, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, डा. रेड्डीज लैब और मारुति के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई. इसके विपरीत रिलायंस इंडस्टूीज, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयरों में बढ़त का रुख रहा.
निफ्टी 50 इंडेक्स पर महज तीन शेयरों मे सुस्ती देखने को मिली, जबकि 47 शेयरों ने बढ़त दिखाई. BSE सेंसेक्स पर 28 शेयरों में हरिलायी नजर आई. आईटसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर एक-चौथाई फीसदी तक कमजोर पड़े.
दूसरी तरफ, ओएनजीसी के शेयर 1.96 फीसदी की छलांग लगाकर 98.60 रुपये के हो गए. भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी 1.94 फीसदी की मजबूती के साथ 299.80 रुपये तक पहुंचे. बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.76 फीसदी, 1.76 फीसदी और 1.73 फीसदी तक चढ़े.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने सवा-सवा फीसदी तक की छलांग लगाई. बीएसई पर सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिली. रियल्टी इंडेक्स ने सवा दो फीसदी तक की मजबूती देखने को मिली. इंडस्ट्रीयल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स ने डेढ़-डेढ़ फीसदी तक की मजबूती दिखाई.
मार्च के निचले स्तरों से प्रमुख भारतीय सूचकांक 90 फीसदी तक चढ़ चुके हैं. आर्थिक रिकवरी की उम्मीद, बढ़ती लिक्विडिटी और कोरोना वायरस वैक्सीन की खबरों ने बाजार को मजबूती दी है. प्रमुख सूचकांकों का वैल्यूएशन अपने लॉन्ग टर्म एवरेज से काफी ऊपर है और लगभग सर्वोच्च शिखर तक पहुंच चुका है.
मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद 8 अक्टूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था. वहीं पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ था.
10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा था, जबकि 18 नवंबर को 44180 और चार दिसंबर को इसने 45000 का आंकड़ा पार किया. 9 दिसंबर को सेंसेक्स पहली बार 46000 के ऊपर 46103.50 के स्तर पर बंद हुआ.