असमप्रदेश

असम के CM सर्बानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी के बाहरी इलाके में साइंस सिटी की आधारशिला रखी

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को गुवाहाटी के बाहरी इलाके टेपेसिया में एक साइंस सिटी की आधारशिला रखी।

मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा कि प्रदेश की युवा पीढ़ी को इस क्षेत्र में ज्ञान हासिल करना चाहिए ताकि उच्च गुणवत्ता का मानव संसाधन बन सके। राज्य सरकार गुवाहाटी को पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार बनाने का प्रयास कर रही है और इसलिए बुनियादी ढांचे को तेज गति से विकसित किया जा रहा है। सोनोवाल ने कहा कि जिन लोगों को साइंस सिटीज में जाने के लिए कोलकाता जैसी जगहों की यात्रा करनी थी, वे अब यहां ही ऐसी सुविधा का अनुभव कर सकेंगे।

इस साइंस सिटी पर करीब 184 करोड़ रुपये खर्च होंगे। साइंस सिटी के मुख्य भवन पर 110 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद द्वारा संयुक्त रूप से बनाया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार परियोजना की कुल लागत 90:10 अनुपात में साझा करेंगे।

Related Articles

Back to top button