केंद्र सरकार और किसानों के बीच आज होगी अहम् बैठक
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों की वापसी को लेकर दिल्ली की दहलीज पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 56वां दिन है.
9 दौर की बैठक के बाद भी किसानों और सरकार के बीच बात नहीं बन पाई है. इस बीच आज एक बार फिर किसान संगठन और सरकार आमने सामने होंगे.
केंद्र सरकार और किसानों के बीच आज दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में 10वें दौर की बैठक होनी है. इस बैठक से पहले ट्रैक्टर परेड रोकने की दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 12 बजे सुनवाई होगी.
वहीं, आज दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तीसरी बार संयुक्त किसान मोर्चा के साथ सुबह 11 बजे बैठक करेंगे किसानों ने 23-24 जनवरी को किसान संसद का आयोजन करने का ऐलान किया है.
यह आयोजन सिंघु बॉर्डर के पास गुरु तेग बहादुर मेमोरियल में किया जाएगा. इसमें आंदोलन से जुड़े मुद्दों और मिनिमम सपोर्ट प्राइज पर बात होगी.
सुप्रीम कोर्ट के कुछ रिटायर्ड जज, कुछ पूर्व सांसद, पत्रकार पी साईंनाथ, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण इसमें शामिल होंगे