आज भी पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई फेरबदल नहीं
लगातार दो दिनों की बढ़ोत्तरी के बाद आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई फेरबदल नहीं किया है. कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रूख दिखा. लेकिन, घरेलू बाजार में इसका असर नहीं दिखा.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल का रेट 85.20 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 75.38 रुपये प्रति लीटर है. अगर देखा जाए तो नए साल के 18 दिनों में महज 6 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 1.50 रुपये के करीब महंगा हो गया. इससे पहले पिछले साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के दाम खूब बढ़े थे.
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान तेल उत्पादक देशों की तरफ से कम उत्पादन करने के कारण पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ी हैं.
कम उत्पादन से तेल की मांग और आपूर्ति में असंतुलन हो गया है. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले कच्चे तेल की कीमतें 35 से 38 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी, जो अब बढ़कर 54 से 55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं.
दिल्ली में पेट्रोल 85.20 रुपये और डीजल 75.38 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 91.80 रुपये और डीजल 82.13 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 86.63 रुपये और डीजल 78.97 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल 87.85 रुपये और डीजल 80.19 रुपये प्रति लीटर है.
बैंगलूरु में पेट्रोल 87.56 रुपये और डीजल 80.67 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में पेट्रोल 84.83 रुपये और डीजल 75.83 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम में पेट्रोल 83.36 रुपये और डीजल 75.98 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.