देश में कोरोना के आये 24 घंटे में 13,823 नए मामले
एक दिन की राहत के बाद देश में नए कोरोना मरीजों की संख्या में फिर से तेजी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 13,823 नए मरीज सामने आए हैं.
वहीं 162 लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है. अच्छी खबर है कि देश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर दो लाख से नीचे आ गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 1,97,201 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पिछले 24 घंटे में 16,988 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. इसी के साथ देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,95,660 हो गई. कोरोना न अबतक 1,52,718 लोगों की जान ले ली है वहीं 1,02,45,741 लोग अब तक कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
India reports 13,823 new #COVID19 cases, 16,988 discharges and 162 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,05,95,660
Active cases: 1,97,201
Total discharges: 1,02,45,741
Death toll: 1,52,718 pic.twitter.com/3cgDemdxUv— ANI (@ANI) January 20, 2021
उत्तराखंड में मंगलवार को 116 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि दो अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. इस बीच, प्रदेश में कोविड के खिलाफ टीकाकरण अभियान में मंगलवार को 34 जगहों पर 1882 लाभार्थियों को टीका लगाया गया.
सोलह जनवरी को शुरू हुए अभियान में अब तक 6119 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसारए 116 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,039 हो गयी है.