जाने आज के क्या है सेंसेक्स और निफ्टी के हाल ?
पिछले दिन की जोरदारी तेजी के बाद आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन भी घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर हुई है. वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच आज 09ः16 बजे बीएसई सेंसेक्स 40 अंकों यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 49,438 अंक पर रहा.
जबकि, निफ्टी भी 12 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 14,533 के स्तर पर ट्रेड करते नजर आया. इसके पहले प्री-ओपनिंग सेशन भी में तेजी देखने को मिल रही थी. घरेलू बाजार में लगातार 2 सत्र तक मुनाफावसूली के बाद मंगलवार को बड़ी तेजी देखने को मिली.
आज आईटी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टीसीएस और इन्फोसिस में बढ़त नजर आ रही है. जबकि, बीएसई पर ही गिरावट वाले शेयरों में भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक और एचयूएल समेत 9 स्टॉक्स हैं.
बीएसई पर आज ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रहा है. आज हरे निशान पर कारोबार करने वाले सेक्टर्स में ऑटो, बैंक निफ्टी
कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फामा्र, आईटी, मेटल, टेक और पीएसयू सेक्टर्स शामिल हैं. जबकि, बीएसई स्मॉल कैप और मिडकैप में भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है. सीएनएक्स मिडकैप में भी लिवाली नजर आ रही है.
अमेरिकी शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी देखने को मिली थी. वॉल स्ट्रीट पर यह तेजी ट्रेजरी सेक्रेटरी नॉमिनी जैनेट येलेन द्वारा एक और बड़े राहत पैकेज की वकालत करने के बाद आई है.
डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.38 फीसदी चढ़कर 30,930.52 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि, S&P 500 इंडेक्स में 0.81 फीसदी की तेजी रही और यह 3,799 पर बंद हुआ. इसी प्रकार नैस्डेक कम्पोजिट भी 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 13,197 अंक पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. एसजीएक्स निफ्रटी 0.32 फीसदी लुढ़ककर 14,510 पर कारोबार कर रहा है. इसी प्रकार जापान का निक्केई 0.51 फीसदी गिरकर 28,487 अंक पर कारोबार कर रहा है.
हैंग सेंग 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 29,746 पर ट्रेड कर रहा है. कोरिया का कोस्पी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ सपाट स्तर पर है. शंघाई कम्पोजिट भी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.