मनोरंजन

तांडव पर धार्म‍िक भावनाओं को आहत करने लगा आरोप, निर्माताओं से पूछताछ के लिए मुंबई पहुंची यूपी पुलिस

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की सीरीज तांडव पर जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। सीरीज पर धार्म‍िक भावनाएं आहत करने का दोष लगाया जा रहा है। किन्तु बात बढ़ती जा रही है तथा अब 6 जिलों में एफआईआर दायर होने के पश्चात् उत्तर प्रदेश पुलिस निर्माताओं से पूछताछ करने के लिए मुंबई पहुंच गई है।

वही लखनऊ के हजरतगंज से चार पुलिस अफसर मुंबई पहुंच गए हैं तथा वे निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र, अमेजन की हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु किशन मेहरा एवं राइटर गौरव सोलंकी से पूछताछ करने वाले हैं। इन सभी को इस केस में अपराधी बनाया गया है। अब जिन धाराओं में ये केस दायर किया गया है, ऐसे में गिरफ्तारी भी संभव बताई जा रही है। पुलिस की टीम बुधवार को ही सभी अपराधियों से सवाल-जवाब करने वाली है।

ध्यान रहे कि तांडव सीरीज का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। सीरीज में सैफ अली खान, जीशान आयूब,सुनील ग्रोवल, तिग्मांशु धूलिया जैसे कई बड़े स्टार्स कार्य कर रहे हैं। सबसे अधिक विवाद जीशान आयूब एवं उनके एक सीन को लेकर देखने को मिल रहा है। सीरीज के पूर्व ही एपिसोड में जिस अवतार में जीशान प्रभु शिव बन स्टेज से बयानबाजी कर रहे हैं, उससे संत समाज खफा दिखाई दे रहा है। निर्माताओं की ओर से माफ़ी अवश्य मांगी गई है, किन्तु क्रोध शांत होता नहीं नजर आ रहा। वैसे इस विवाद के पश्चात् से निर्माताओं की ओर से कई अवसरों पर क्षमा मांगी गई है।

Related Articles

Back to top button