LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सड़क सुरक्षा अभियान का किया शुभारंभ

यूपी में आज से सड़क सुरक्षा अभियान शुरू हो गया है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ये अभियान महीने भर तक चलेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में इस अभियान का शुभारंभ किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि ये अभियान 20 फरवरी तक चलेगा और इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने इसके लिए परिवहन विभाग और गृह विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद भी कहा.

योगी ने कहा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है, इस बात का अंदाजा हम इसी बात से लगा सकते हैं जब रोजाना सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों के आंकड़ें हमारे सामने आते हैं.

एक अनुमान के मुताबिक, प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में रोजाना 65 लोगों की मौत होती है. मौत के इन आंकड़ों को कम किया जा सकता है. ऐसे अभियान चलाकर हम कई परिवारो को उजड़ने से बचा सकते हैं.

बस थोड़ा प्रयास हर स्तर पर होना चाहिए. इसी प्रयास के लिए अंतर विभागीय समन्वय के जरिए सड़क सुरक्षा का ये महीना आज से शुरू हो रहा है. 20 फरवरी तक अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रमों का आयोजन होगा

योगी ने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा का काम सिर्फ ट्रैफिक पुलिस का नहीं है. इसमें सड़क से जुड़े हुए विभाग भी भागीदार हैं. स्कूल और कॉलेज में जागरुकता का विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए. साथ ही चौराहों पर भी जागरुकता के लिए कार्यक्रम होने चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि हमने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की काफी कोशिश की. पिछले सालों के मुकाबले इसमें कुछ नियंत्रण हुआ है, लेकिन अभी बहुत कुछ काम होना है. योगी ने आगे कहा कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना गंभीर दुर्घटना का कारण बन जाता है.

इन सबके प्रति जागरूक करना और नियमों के लिए प्रेरित करने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि नशे में गाड़ी चलाना काफी खतरनाक है, लेकिन फिर भी लोग नशे में गाड़ी चलाते हैं.

इसको लेकर लगातार अभियान चल रहा है. योगी ने अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास ड्राइवेंग लाइसेंस नहीं है वे वाहन ना चलाएं. उन्होंने ये भी कहा कि हर जिले के अंदर जिला अधिकारी इसका नोडल अधिकारी होगा.

Related Articles

Back to top button