प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,29,298 सैम्पल की जांच की गयी : आलोक कुमार
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री आलोक कुमार ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,29,298 सैम्पल की जांच की गयी।
प्रदेश में अब तक कुल 2,65,76,008 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 390 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 7,873 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,657 लोग होम आइसोलेशन में है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 682 तथा अब तक कुल 5,81,164 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4894 तथा अब तक कुल 4,16,512 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया।
प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श लेने वाला उत्तर प्रदेश देश में प्रथम राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी चिकित्सालयों में कुल 5,338 प्रसव हुए है, जिसमें 5,078 नाॅर्मल डिलीवरी व 260 सिजेरियन डिलीवरी हुई।
श्री कुमार ने सभी लोगों से अपील की है कि जब तक वैक्सीन की दोनों डोज लग नहीं जाती तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो जाती, तब तक कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।
सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाये।