अखरोट का तेल स्किन पर लगाने से आएगी चमक
सेहत के साथ खूबसूरती भी बनी रहे और चेहरे पर उम्र का प्रभाव नजर न आए यह हर कोई चाहता है. मगर बदलते लाइफस्टाइल और प्रदूषित वातावरण से न सिर्फ हमारी सेहत प्रभावित होती है, बल्कि इसका प्रभाव स्किन पर भी पड़ता है.
ऐसे में स्किन का अपनी खूबसूरती खोते जाना और त्वचा पर उम्र का बढ़ता प्रभाव हमें चिंता में डाल देता है. मगर ऐसे में अखरोट न सिर्फ आपकी सेहत के लिए ही फायदेमंद है, बल्कि इसका तेल लगाने से स्किन संबंधी कई समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है. आइए जानें स्किन के लिए ये और किस तरह फायदेमंद है.
एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई से भरपूर अखरोट चेहरे पर बढ़ती उम्र के प्रभावों को कम करने में मददगार होता है. यह चेहरे पर होने वाली झुर्रियों को दूर करने में मददगार होता है.
इसके साथ ही यह सर्दियों के मौसम में रूखी हो जाने वाली स्किन को भी मुलायम बनाए रखने का काम भी करता है. अखरोट का तेल स्किन पर होने वाले संक्रमण से भी बचाव करता है.
कई पोषक तत्वों से भरपूर अखरोट का तेल का नियमित इस्तेमाल रिंकल्स और फाइन लाइन्स को भी कम करने में मदद करता है. साथ ही यह स्किन पर होने वाले दाग-धब्बों को भी दूर करता है. ऐसे में स्किन निखरी नजर आती है.
वहीं अखरोट के इस्तेमाल से आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल भी कम होने लगते हैं. अगर इसे नियमित तौर पर आंखों के नीचे लगाया जाए तो डार्क सर्कल कम होने लगते हैं.
कई पोषक तत्वों से भरपूर अखरोट का तेल बालों को मजबूत बनाने में भी मददगार होता है. इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होता है. साथ ही यह बालों को बढ़ाने में भी सहायक है और इससे रूसी भी दूर होती है.