चीन के शिनजियांग प्रांत में 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके
बीजिंग: चीन के शिनजियांग उइगर स्वायत्तशासी क्षेत्र के जियाशी काउंटी में मंगलवार को 5.5 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किया गया. इससे लोगों में अफरातफरी मच गई. यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी है. चाइना अर्थक्वैक नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) की खबर के मुताबिक, यह भूकंप मंगलवार (04 सितंबर) को स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 52 मिनट पर शिनजियांग प्रांत के काशगर में महसूस किया गया.
सीईएनसी ने एक बयान में बताया कि भूकंप से अभी किसी के हताहत होने या किसी प्रकार की क्षति होने की अभी कोई जानकारी नहीं है. भूकंप का केंद्र जमीन से आठ किलोमीटर नीचे स्थित था. हालांकि, शहर के निवासियों का कहना है कि उन्होंने भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए और झटके महसूस होने पर कई लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए.
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जियाशी काउंटी से 22 किलोमीटर दूर स्थित था जहां जनसंख्या का घनत्व ज्यादा नहीं है. स्थानीय सरकार ने प्रभावित इलाकों में स्थिति के आकलन के लिए अधिकारी भेजे हैं