LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

‘उ0प्र0 दिवस’ का उद्घाटन समारोह अवध शिल्प ग्राम, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा

उत्तर प्रदेश दिवस’ का उद्घाटन समारोह कल 24 जनवरी, 2021 को यहां अवध शिल्प ग्राम में आयोजित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह एवं संस्कृति, पर्यटन, धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 नीलकंठ तिवारी इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि होंगे।

ज्ञातव्य है कि ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ 24 से 26 जनवरी, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। वर्ष 2021 में आयोजित किया जा रहा यह कार्यक्रम ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ का चौथा संस्करण है। इस बार ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ लखनऊ के साथ-साथ नोएडा में भी मनाया जा रहा है।

इसके तहत जनपद गौतमबुद्धनगर स्थित नोएडा हाट में कल 24 जनवरी से 10 फरवरी, 2021 तक ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

इस वर्ष ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ की थीम ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश: महिला-युवा-किसान: सबका विकास-सबका सम्मान’ है। उद्घाटन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा।

इसके अन्तर्गत खेल जगत में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को क्रमशः लक्ष्मण पुरस्कार तथा रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ अवाॅर्ड का वितरण भी किया जाएगा।

इसके तहत युवक मंगल दल तथा महिला मंगल दल में व्यक्तिगत एवं सामूहिक श्रेणी के पुरस्कार दिए जाएंगे। दुग्ध उत्पादकों को गोकुल पुरस्कार एवं नन्द बाबा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कृषि विभाग द्वारा तीन कृषक पुरस्कृत किए जाएंगे।

‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के उद्घाटन समारोह में विभिन्न विभागों की योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ तथा ‘एक जनपद-एक उत्पाद योजना’ के अन्तर्गत उन्नत टूल किट का वितरण किया जाएगा।

विभिन्न रोजगारपरक विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया जाएगा। खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा सोलर चरखा, इलेक्ट्राॅनिक चाक, दोना-पत्तल मशीन का वितरण किया जाएगा।

‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के अवसर पर प्रत्येक जनपद में एम0एस0एम0ई0 विभाग द्वारा प्रदर्शनी आयोजित की जा रही हैं। एम0एस0एम0ई0 विभाग का ‘उद्यम सारथी’ एप लाॅन्च किया जाएगा। एम0एस0एम0ई0 विभाग तथा भारतीय स्टेट बैंक एवं इण्डियन इंस्टीट्यूट आॅफ पैकेजिंग के मध्य एम0ओ0यू0 का आदान-प्रदान किया जाएगा।

हुनर हाट प्रदर्शनी, ओ0डी0ओ0पी0 प्रदर्शनी, सूचना विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार की 04 वर्ष की उपलब्धियों की प्रदर्शनी, संस्कृति विभाग की प्रदर्शनी, पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी तथा गृह विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग की मिशन शक्ति पर आधारित प्रदर्शनी भी उत्तर प्रदेश दिवस के अन्य आकर्षण होंगे।

Related Articles

Back to top button