LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशमहाराष्ट्र

राम जन्मभूमि अयोध्या में पहुंचे सोनू निगम किये रामलला के दर्शन

बॉलीवुड के प्रख्यात गायक सोनू निगम रविवार देर शाम अयोध्या पहुंचे और हनुमानगढ़ी व रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई. दर्शन पूजन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए

सोनू निगम ने कहा कि भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या आकर अभिभूत हूं. अयोध्या भारत का हृदय स्थल है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भारत की गरिमा का विषय है. राम मंदिर सभी को जोड़ने का काम करेगा.

उन्होंने कहा कि उनके मन में बहुत दिनों से अयोध्या आने की इच्छा थी. वह अधिकतर समय दुबई व मुंबई में रहते हैं. इस बार ज्यादा समय तक मुंबई में रहना हुआ तो अयोध्या आने का सौभाग्य प्राप्त हो गया. राम लला का दर्शन कर मन में अजीब सी शांति व आनंद का अनुभव हुआ है.

सोनू निगम ने कहा कि मेरी भी इच्छा है कि राम मंदिर में एक ईंट रख दूं. वास्तव में यह मेरी ही नहीं समस्त भारतवासियों की इच्छा है कि वह राम मंदिर में अपना योगदान कर सकें. राम मंदिर निर्माण की कल्पना सदियों से अधूरी थी जो अब पूरी हो रही है.

उन्होंने समस्त भारतवासियों से अपील की कि वे राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वे रामलला के लिए एक गाना भी बनाएंगे. मोहम्मद रफी का गाना मुझे अपनी शरण में ले लो राम.. गुनगुना कर भगवान श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की.

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि वे उनके प्रशंसक हैं. बॉलीवुड का प्रधान केंद्र तो मुंबई ही है लेकिन यदि यूपी में भी फिल्म की शूटिंग के रास्ते खुलेंगे तो यह और भी अच्छा होगा. इससे पूर्व सोनू निगम ने हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया और रामलला की संध्या आरती में भी शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button