उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे पहली कैबिनेट मीटिंग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को नए साल की पहली कैबिनेट मीटिंग होगी. आज शाम होने वाली इस कैबिनेट बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.
इनमें आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के डाटा सेंटर नीति के मसौदे को मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा अगले महीने विधानमंडल सत्र बुलाए जाने संबंधी प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल सकती है.
इसी सत्र में लाए जाने वाले विधेयक के मसौदे भी पास कराए जाएंगे. कैबिनेट की बैठक सोमवार शाम को होगी. मुख्यमंत्री सोमवार को सुबह यूपी दिवस आयोजन के सिलसिले में नोएडा जाएंगे. शाम चार बजे वह लखनऊ लौट आएंगे.
यूपी सरकार के धर्मांतरण अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई आज. आज दोपहर 2 बजे हाईकोर्ट मामले पर करेगी अंतिम सुनवाई। 18 जनवरी को हुई पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने राज्य सरकार को 25 जनवरी तक का दिया था समय.
यूपी सरकार ने अदालत में सुप्रीम कोर्ट में चल रही मामले की सुनवाई का दिया था हवाला। एडवोकेट जनरल ने कोर्ट को दी थी जानकारी। केस को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर के लिए राज्य सरकार की ओर से दी गई है अप्लिकेशन
दलील दी थी कि अलग- अलग जगहों पर सुनवाई से केस को लेकर आ रही दिक्कतें, लेकिन हाईकोर्ट ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में नहीं दिया है स्टे। इस आधार पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई जारी रखते हुए 25 जनवरी की तारीख की थी तय.
याचिकाकर्ताओं ने अध्यादेश को संविधान के खिलाफ और गैर जरूरी बताते हुए दी है चुनौती। अध्यादेश के दुरुपयोग की भी याचिकाओं में जताई गई है आशंका। यूपी सरकार ने इस मामले में 5 जनवरी को ही अपना जवाब कर दिया था दाखिल।
सरकार ने 102 पेज के अपने जवाब में अध्यादेश को बताया है जरूरी। सरकार ने कहा है कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर लाया गया है अध्यादेश। चार अलग-अलग याचिकाओं में अध्यादेश को दी गई है चुनौती। चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस एस एस शमशेरी की डिवीजन बेंच कर रही है मामले की सुनवाई।