किसान की रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर कंगना रनौत ने ट्वीट कर निकाली भड़ास
गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर कंगना रनौत ताबड़तोड़ ट्वीट कर रही हैं. बता दें कि अब कंगना ने बॉलीवुड पर अपनी भड़ास निकाली हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बॉलीवुड में एंटरटेनमेंट की आड़ में आतंकवाद और हिंसा को उकसाया जा रहा है.
बता दें कि कंगना ने एक ट्वीट को टैग करते हुए लिखा है कि यह बॉलीवुड के लिए गंदगी है जिसे तुरंत साफ किए जाने की जरूरत है. मनोरंजन की आड़ में छिपकर आतंकवाद और हिंसा को उकसाने वालों को जेल में डाल दिया जाना चाहिए. अगर इस देश में लॉ एन ऑर्डर का एक कोटा भी बचा है, तो ये दीमक भारत की हड्डियों को खा रहे हैं.
बता दें कि कंगना ने एक ट्वीट को टैग करते हुए ये लिखा है. दरअसल उस ट्वीट में लिखा गया था कि बॉलीवुड पीआर का एक इंस्टाग्राम अकाउंट @instantbolly के नाम से 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ लंबे समय से अपना प्रोपोगेंडा चला रहे हैं, इसे रिपोर्ट किए जाने की जरूरत है.
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1354267123254747139?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1354267123254747139%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fkangana-has-now-fired-on-the-anger-of-bollywood-said-those-who-instigate-terrorism-and-violence-under-the-guise-of-entertainment-should-be-put-in-jail-1743015
इससे पहले कंगना रनौत ने दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड में हुए हंगामें को लेकर अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पर भी निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें लाल किले पर एक प्रदर्शनकारी झंडा फहराता दिखाई दे रहा था.
इस तस्वीर के हवाले से कंगना ने प्रियंका और दिलजीत से सवाल करते हुए ट्वीट किया था आपको इसे समझाने की ज़रूरत है दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा. सारी दुनिया आज हम पर हंस रही है. यही चाहिए था न तुम लोगों को. मुबारक हो.
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1354002309974532096?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1354002309974532096%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fkangana-has-now-fired-on-the-anger-of-bollywood-said-those-who-instigate-terrorism-and-violence-under-the-guise-of-entertainment-should-be-put-in-jail-1743015
बता दें कि कंगना अपने ट्वीटर हैंडल से कई ट्वीट कर चुकी हैं. उन्होंने अपनी एक वीडियो शेयर कर दिल्ली में हुई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसी का कड़ी निंदा की थी.