जाने आज के क्या है निफ्टी और सेंसेक्स के हाल ?
बजट से पहले बाजार में लगातार चौथे दिन मुनाफावसूली हावी है। NIFTY के सामने 14000 बचाने की चुनौती है। वहीं BANK NIFTY 800 अंक से ज्यादा फिसला है। HDFC TWINS, RIL, और INFOSYS ने बाजार में दबाव बनाने का काम किया है। वहीं Nifty अपने Life High से करीब 5 फीसदी फिसला है।
कमजोर बाजार में चुनिंदा IT शेयरों ने दम दिखाया है। दिग्गजों के साथ मिडकैप IT कंपनियों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। CYIENT 12 फीसदी दौड़ा है। TATA ELXSI भी 5% ऊपर काोरबार कर रहा है। wipro, tech mahindra और coforge में भी 2 से 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।
NBFCs शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। नतीजों के ICICI LOBARD 4.5 फीसदी से ज्यादा फिसला है। , SRIRAM TRANSPORT, LIC HOUSING, MANAPPURAM 3 से 4 फीसदी फिसले है।
बाजार में गिरावट बढ़ती नजर आ रही है। बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा है। वहीं निफ्टी 1.5 फीसदी टूटकर 14033 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है जबकि निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
तीसरी तिमाही में EMAMI का मुनाफा सालाना आधार पर 44.6 फीसदी बढ़कर 208.9 करोड़ रुपये हो गया है जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में ये 144.4 करोड़ रुपये रहा था।
तीसरी तिमाही में Canara Bank का मुनाफा तिमाही आधार पर 56.6 फीसदी बढ़कर 696.1 करोड़ रुपये हो गया है जबकि दूसरी तिमाही में ये 444.4 करोड़ रुपये रहा था तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 3.4 फीसदी घटकर 6,081 करोड़ रुपये रही है जो कि दूसरी तिमाही में 6,296.5 करोड़ रुपये रही थी।
बाजार लगातार चौथे दिन टूटा है। निफ्टी 14000 के पास कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 600 अंक फिसला है। निफ्टी बैंक की ज्यादा पिटाई हुई है। बैंक निफ्टी 500 अंकों से ज्यादा फिसला है। मिडकैप में बिकवाली कम है। FMCG और मीडिया शेयर चमके हैं। टाटा ग्रुप शेयरों में आज बिकवाली हावी है।
NBFC शेयरों की जमकर पिटाई हुई है।