जम्मू कश्मीर में ठंड का प्रकोप लगातार जारी तापमान शून्य से नीचे रहने का अनुमान
उत्तर प्रदेश में इन दिनों सर्दी का प्रकोप जारी है.राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट और कोहरा नजर आ सकता है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अगले 4 से 5 दिन राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में शीतलहर चलने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के अलावा मध्य, पूर्वी, पश्चिमी और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के तमाम हिस्सों में घने कोहरे और शीत लहर चलने की संभावना है. घने कोहरे की चपेट में आने वाले राज्यों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों की संभावना जताई है.
राजस्थान के ज्यादातर इलाके एक बार फिर कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गए हैं. पर्यटन स्थल माउंट आबू में बीती मंगलवार रात न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार मैदानी भागों में सीकर में रात का न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी रात का न्यनूतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार राज्य के अनेक हिस्सों में सर्दी का दौर अभी जारी रहेगा.
कश्मीर घाटी में बुधवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया और अगले सप्ताह तक इसके शून्य से नीचे रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दो फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर घाटी में देखने को मिल सकता है