LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

योगी मंत्रिमंडल के विस्तार में इस बार नए चेहरों के नाम पर लगेगी मुहर ?

अपने कार्यकाल के आखिरी साल में योगी सरकार मंत्रिमंडल में अंतिम और महत्वपूर्ण फेरबदल करने की तैयारी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक फरवरी के पहले हफ्ते में योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की तैयारी है.

आखिरी फेरबदल में योगी मंत्रीमंडल में करीब आधा दर्जन नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. यही वजह है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे.

इस मुलाक़ात में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए चेहरों के नाम पर मुहर लग सकती है. मौजूदा मंत्रिमंडल में शामिल कुछ लोगों को मंत्री पद से हटाकर संगठन की जिम्मेदारी दी जा सकती है. मंत्रीमंडल विस्तार में जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को भी ध्यान में रखा जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लखनऊ पहुंचे थे. उन्होंने मंत्रिमंडल और संगठन में फेरबदल को लेकर चर्चा भी की थी. कहा जा रहा है कि एमएलसी चुनाव सम्पन्न हो चुका है.

लिहाजा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार कर जातीय व क्षेत्रीय समीकरण साधने की तैयारी है. इतना ही नहीं मंत्रीमंडल से कुछ मंत्रियों को हटाकर संगठन में भेजने की तैयारी है ताकि पंचायत चुनाव और अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी समीकरणों को दुरुस्त किया जा सके.

कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी पूर्व आईएएस एके शर्मा के एमएलसी बनने के बाद उन्हें योगी मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है. सूत्रों बताते हैं कि आने वाले समय में पांच राज्यों तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, पुडुचेरी, केरल में चुनाव है

जिसमें एक स्टार प्रचारक के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है इन राज्यों में अप्रैल में चुनाव हो सकता है, इसलिए उससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व नौकरशाह अरविंद कुमार शर्मा को ‘मंत्री’ मुख्यमंत्री कार्यालय बनाया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button