LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

आज एनसीसी के कार्यक्रम को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

करियप्पा ग्राउंड में होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ) बिपिन रावत और तीन सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे.

आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री गार्ड ऑफ ऑनर तथा एनसीसी दलों के मार्च पास्ट का निरीक्षण करेंगे और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखेंगे. प्रधानमंत्री के सामने मार्च करने वाले एनसीसी कैडेट्स में लखनऊ यूनिवर्सिटी और इससे मान्यता प्राप्त कॉलेज का भी एक दल है.

34 कैडेट का ये दल करियप्पा ग्राउंड में होने वाली एनसीसी की रैली में शामिल होगा. परेड में चुने जाने वाले कैडेट काफी खुश हैं. उनका कहना है कि राष्ट्री स्तर पर लखनऊ का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व की बात है.

कर्नल एसके मिश्रा ने कहा 34 कैडेट्स के इस दल में सीनियर डिवीजन के 20 लड़के और 14 लड़कियां शामिल हैं. इनमें से 8 कैडेट गार्ड ऑफ आनर देंगे जबकि 26 कैडेट्स पीएम के सामने मार्च करेंगे

इस कार्यक्रम के लिए ये कैडेट्स लंबे समय से तैयारी कर रहे थे. प्रतिष्ठित परेड के लिए चुने जाने से पहले इनकी कड़ी परीक्षा भी ली गई. देश भर से कम से कम एक हजार कैडेट्स इस परेड में शामिल होने जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button