LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

मुख्तार अंसारी को लगा एक और कोर्ट से झटका

पंजाब की जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट से झटका लगा है. अदालत ने मुख्तार की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुकदमे की सुनवाई की अपील खारिज कर दी है.

अदालत ने मुख्तार की याचिका खारिज करते हुए कहा कि स्पेशल कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा नहीं है. अब कोर्ट ने अभियोजन से बाकी गवाहों के बयान 3 फरवरी से दर्ज कराने को कहा है.

बता दें कि मुख्तार पर साल 2001 में जानलेवा हमले का आरोप है. इस मामले में बृजेश सिंह व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. साल 2013 में चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी. इस मामले में मुख्तार पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है.

मुख्तार अंसारी को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बांदा से पंजाब की रोपड़ जेल में शिफ्ट किया गया था मुख्तार सुरक्षा कारणों का हवाला देकर यूपी आने से बचता रहा है. हालांकि अब गवाही के लिए उसे यूपी आना ही होगा.

Related Articles

Back to top button