LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

आज का दिन आत्मचिंतन का दिन हैः शकुन्तला गौतम

72वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर स्थानीय निकाय निदेशालय की निदेशक श्रीमती शकुन्तला गौतम ने ध्वजारोहण किया। श्रीमती गौतम ने अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन करते हुए सभी को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

श्रीमति गौतम ने कहा कि आज का दिन चिंतन मनन का दिन है और महापुरुषों को नमन करते हुए और उनके द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर उनको अपने जीवन में आत्मसात करने व बुराइयों को छोड़ने का दिन है।

अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करना ही अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना के एक-एक शब्द के महत्व पर प्रकाश डाला और लोकतंत्रात्मक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के बारे में विस्तार से बताते हुए,

व्यक्ति की गरिमा एवं समता के सिद्धांत गरीबों, वंचितों, पिछड़ों, बच्चों व महिलाओं के सर्वांगीण विकास और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

श्रीमती गौतम ने महिला सशक्तिकरण कन्या भू्रण हत्या को रोकने, बच्चों व बलिकाओं की शिक्षा एवं सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी सुरक्षा  के लिए सुरक्षित परिवेश प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे

मिशन शक्ति अभियान के बारे में अधिक से अधिक सहभागी बनने और नगर विकास निदेशालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान किया।

उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए उनसे अपील की कि हम सभी खुश किस्मत हैं कि हम सभी को नगर विकास विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग में कार्य करने और लोगों की सेवा करने एवं आम जीवन की मूलभूत सुविधाओं यथा स्वच्छता का कार्य,

जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, सीवर व्यवस्था, नाले-नालियों की सफाई, कूड़ा निस्तारण आदि कार्यों से आम जीवन को सुखमय बनाने का कार्य कर रहे हैं। साथ आम जनता से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने और टीम वर्क से कार्य करने के लिए आह्वान किया।

कार्यक्रम में हर कर्मचारी व अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती शशि ने भारत की गौरव गाथा गाई और बाबू लाल ने देश भक्ति का गीत गाया।

कार्यक्रम का संचालन रश्मि सिंह एवं अनामिका सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर नगर विकास विभाग की निदेशक, श्रीमती शकुन्तला गौतम, श्रीमती रश्मी सिंह,  उपनिदेशक, डॉ. सुनील कुमार यादव, उपनिदेशक (प्रशिक्षण), श्रीमती अनामिका सिंह, वित्त एवं लेखा अधिकारी  समेत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button