Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

UP में शराब की दुकानों के बोर्ड पर ‘सरकारी’ और ‘ठेका’ शब्द नहीं आएगा नज़र, शुरू हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में अब शराब, बीयर और भांग की दुकानों के बोर्ड से ‘सरकारी’ और ‘ठेका’ शब्द नज़र नहीं जाएगा। इन शब्दों को बोर्ड से हटा दिया गया हैं। बुधवार को सरकार ने आदेश जारी करते हुए ये कार्रवाई की है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऊपर से आए आदेश के अनुपालन के क्रम में यह कार्रवाई की गयी है।
अब किसी भी शराब की दुकान के साइन बोर्ड पर देसी मदिरालय या अंग्रेजी शराब की दुकान, बीयर शॉप आदि ही लिखा हुआ मिलेगा। दरअसल शराब, बीयर और भांग की दुकानों के लाइसेंस राज्य सरकार द्वारा ही जारी किए जाते हैं, इसलिए अब तक इन दुकानों पर सरकारी लाइसेंसी शराब/बीयर की दुकान, सरकारी भांग का ठेका आदि शब्द लिखे जाते थे। लेकिन राज्य सरकार को अब यह शब्द रास नहीं आ रहे हैं, इसलिए इन्हें हटाए जाने के आदेश दिए गए हैं। अब यदि कोई भी अपनी शराब की दुकान पर देशी शराब या सरकारी शराब, या सरकारी शराब ठेका लिकवाएगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि यूपी सरकार की ओर से जारी की गई नई नीति के अनुसार, देशी और अंग्रेजी शराब के अलावा बीयर और भांग की फुटकर दुकानों और मॉडल शॉप के लाइसेंस भी रिन्यू किए जाएंगे। देशी और अंग्रेजी शराब की फुटकर दुकानों के साथ मॉडल शॉप की लाइसेंस फीस में केवल 7.5 फीसदी का इजाफा किया गया है।

Related Articles

Back to top button