LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में दो दिन होगी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दो दिन बर्फबारी होने के आसार हैं. हालांकि, मैदानी और मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, 2 और 3 फरवरी को बर्फबारी के आसार हैं.

इस दौरान किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, मंडी, चंबा और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में तीन फरवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं.

हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान कम होने से कई क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है. लाहौल स्पीति के केलांग, किन्नौर के कल्पा, मनाली और सोलन का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है. गुरुवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा.

गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री, बिलासपुर में 20.5, हमीरपुर में 20.2, कांगड़ा में 20.0, भुंतर में 19.9, मंडी में 19.2, सोलन में 18.5, सुंदरनगर में 18.3, चंबा में 17.2, नाहन में 16.8,

धर्मशाला में 15.6, शिमला में 13.3, मनाली में 13.4, कल्पा में 8.0, डलहौजी में 6.7 और केलांग में माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा. उधर, बुधवार रात को लाहौल के केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 11.4,

कल्पा में माइनस 3.8, मनाली में माइनस 0.8, सोलन में माइनस 0.7, भुंतर में 0.9, सोलन में 1.0, ऊना में 2.2, शिमला-धर्मशाला में 2.6, चंबा में 2.5, कांगड़ा और हमीरपुर में 3.2, बिलासपुर में 3.5 और नाहन में 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग को सैलानियों के लिए फिर से खोल दिया गया है. करीब 20 दिन बाद हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने पर्यटकों को घाटी में प्रवेश करने की अनुमति दे दी है.

6 जनवरी को अटल टनल के दोनों छोर और जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी के चलते प्रशासन ने 7 जनवरी को सुरंग को सैलानियों के लिए बंद कर दिया था. इससे सैलानियों को मायूस होकर लौटना पड़ा था.

Related Articles

Back to top button