उत्तर प्रदेश के कई इलाके आये भीषण ठंड की चपेट में
उत्तर प्रदेश के कई इलाके भीषण ठंड की चपेट में हैं और गलन भरी सर्दी से जल्द राहत के आसार भी नहीं हैं.
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के तमाम इलाके प्रचंड शीतलहर की चपेट में रहे. कुछ स्थानों पर जबरदस्त गलन भरी सर्दी महसूस की गई.
वाराणसी में भी सर्दी का सितम जारी है. काशी पूरी तरह से शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों तक सर्दी अपने पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
शुक्रवार को वाराणसी में घने कोहरे की चादर देखने क मिली. ठंड ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है. ठंड की वजह से सड़कें सूनी नजर आ रही हैं. ठिठुरन भरी हवाओं की वजह स भी जनजीवन प्रभावित हुआ है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक वाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 ° C और अधिकतम तापमान 17 ° C तामपान रिकॉर्ड किया जा सकता है
अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं है. प्रदेश के कुछ इलाकों में जबरदस्त शीतलहर चलने का अनुमान है. लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत का इंतजार है.