LIVE TVMain Slideगुजरातदेशस्वास्थ्य

गुजरात में 24 घंटे में आये कोरोना के 346 नये मामले

चंद दिनों की राहत के बाद एक बार फिर देश मे कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,855 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 163 लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है.

बीते दिन 20,746 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से वापस लौट गए. देश में अब तक कोरोना के कुल 1,07,20,048 मरीज हैं. इनमें से 1,71,686 लोगों का अभी इलाज चल रहा है.

वहीं 1,54,010 लोगों की कोरोना के चलते जान चली गई है. अब तक 1,03,94,352 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कुल 29,28,053 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 346 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,60,566 हो गयी है. प्रदेश में महामारी के कारण दो और मरीजों की मौत हुयी है

जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 4,384 पर पहुंच गया है प्रदेश में गुरुवार को 602 लोग ठीक हुए हैं जिससे राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2,52,464 हो गयी है.

Related Articles

Back to top button