LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

अगर आप लाइफ इंश्योरेंस चाहते है तो जाने ये जरूरी बातें

आज के दौर में लाइफ इंश्योरेंस का काफी महत्व है. यह मुसीबत के समय में लोगों को आर्थिक रूप से मदद करता है. किसी अनहोनी होने पर भी लाइफ इंश्योरेंस आर्थिक सहायता देकर लोगों को संकट से निकालने में मददगार साबित होता है.

खासतौर से कोरोनावायरस के दौर में लाइफ इंश्योरेंस का महत्व और भी बढ़ गया है. आज आपको बताएंगे कि किसी भी व्यक्ति के लिए लाइफ इंश्योरेंस क्यों जरूरी होता है.

साथ ही लाइफ इंश्योरेंस के क्या फायदे होते हैं. इस वक्त बाजार में कई कंपनियां ऐसी हैं जो लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान कर रही हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार कंपनी का चुनाव कर सकते हैं.

1 -अगर आप पहली बार लाइफ इंश्योरेंस कराने जा रहे हैं तो सभी कंपनियों की वेबसाइट और कस्टमर केयर पर फोन करके संबंधित जानकारी जरूर ले लें. आपके बजट के हिसाब से जो कंपनी बेहतर हो उसी को चुनें.
2 -लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम अपने बजट के अनुसार ही रखें. वैसे आपकी उम्र के हिसाब से किसी भी जीवन बीमा में प्रीमियम तय किया जाता है. आप इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधि से भी संपर्क कर सकते हैं.
3 -लाइफ इंश्योरेंस कराने से पहले आप पॉलिसी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. पॉलिसी की मैच्योरिटी अवधि, प्रीमियम के बारे में जानकारी बेहद जरूरी है.
4 -लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी लेने पर आपको इनकम टैक्स में अभी छूट मिलती है. इस बारे में ज्यादा जानकारी आप बीमा कंपनी के प्रतिनिधि या फिर टैक्स के किसी एक्सपोर्ट से ले सकते हैं.
5 -सभी कंपनियों में जीवन बीमा की कई तरह की पॉलिसी होती हैं. आप अपने बजट, उम्र और सुविधा के अनुसार उनमें से किसी एक को चुन सकते हैं. आप अपने भविष्य के मुताबिक पॉलिसी ले सकते हैं.

Related Articles

Back to top button