खादी महोत्सव में अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री
यहां अवध शिल्प ग्राम में ”आओ बनायें खादी, आओ अपनायें खादी“ विषय पर आयोजित खादी महोत्सव में अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हो चुकी है।
महोत्सव में खादी एवं ग्रामोद्योग के 119 स्टाल लगाये गये है, जिसमें से ग्रामोद्योग उत्पादो के 89, खादी वस्त्रों के 23 एवं माटीकलाॅ उद्योग से सम्बन्धित 07 स्टाल है। यह महोत्सव 04 फरवरी, 2021 तक चलेगा।
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश के जड़ी-बूटी से बने विभिन्न प्रकार के उत्पाद, भदोही के कारपेट, कन्नौज के मिटटी से बने बर्तन व घरेलू सजावटी सामान, प्रतापगढ़ का आॅवला-मुरब्बा,
कानपुर का हैण्डीक्राफ्ट एवं अमरोहा के चादर आदि उत्कृष्ट उत्पादों एक लम्बी श्रंखला मौजूद है, जिनकी प्रदर्शनी में आए आगंतुकांे द्वारा बड़ी मात्रा में खरीदारी की जा रही है।
इसी प्रकार पुष्पांजली ग्रामोद्योग संस्थान प्रतापगढ़ के उत्पाद में आँवला की मिठाई, चटनी, मुरब्बा, त्रिफला चूर्ण तथा जायका संस्थान, लखनऊ द्वारा नीबू, आम व लहसुन आदि से निर्मित अचार की बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदारी कर रहे हैं।