महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि
आज महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर पूरा देश बापू को याद कर रहा है। 30 जनवरी को 1948 को नाथूराम गोडसे ने बापू को गोलियों से छलनी कर दिया।
महात्मा गांधी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी हमें आगे बढ़ने और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं।
Delhi: President Ram Nath Kovind and Vice President M Venkaiah Naidu pay tributes to Mahatma Gandhi at Raj Ghat on his death anniversary. pic.twitter.com/4lnY1i3SB4
— ANI (@ANI) January 30, 2021
महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीए्म नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजघाट जाकर बापू के चरणों में सिर नवाया और उनको याद किया। इस दौरान सभी ने कुछ देर वहां बैठकर बापू के भजनों का कीर्तन भी किया।
On behalf of a grateful nation, my humble tributes to the Father of the Nation, Mahatma Gandhi who embraced martyrdom this day. We should adhere to his ideals of peace, non-violence, simplicity, purity of means and humility. Let us resolve to follow his path of truth and love.
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 30, 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनको याद किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया मैं कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
Tributes to the great Bapu on his Punya Tithi. His ideals continue to motivate millions.
On Martyrs’ Day we recall the heroic sacrifices of all those great women and men who devoted themselves towards India’s freedom and the well-being of every Indian.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2021
हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। आइए हम उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।
#WATCH | PM Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Raj Ghat, Delhi on his death anniversary.
(Source – DD News) pic.twitter.com/N4P78wqf9u
— ANI (@ANI) January 30, 2021
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने भी उनको नमन किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ‘महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं।
‘सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है।’
– महात्मा गाँधीबापू की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/41BW0XfGvF
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पुण्यतिथि के मौके पर बापू को याद किया। राहुल गांधी ने वीडियो के साथ महात्मा गांधी के एक कोट को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है।