बीएसएनएल दे रहा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग जाने। ….
सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने एक बार फिर 1,999 रुपये वाला ऐनुअल प्लान अपडेट कर दिया है। दिसंबर, 2020 के आखिर में टेलिकॉम कंपनी ने OTT सब्सक्रिप्शन में बदलाव किए थे।
अब बीएसएनएल ने डेटा बेनिफिट कम कर दिया है। बीएसएनएल के PV 1999 में हर दिन 3 जीबी डेटा मिलता था। लेकिन, 1 फरवरी से इस प्लान में ग्राहक हर दिन 2 जीबी डेटा का फायदा ही ले पाएगे। बता दें कि कंपनी के इस प्लान में फिलहाल 21 दिन की ज्यादा वैलिडिटी मिल रही है और यह ऑफर 31 जनवरी, 2021 तक है।
बदलाव की बात करें तो बीएसएनएल के इस प्लान में अब 3 जीबी की जगह 2 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी पहले की तरह ही 365 दिन रहेगी।
प्लान में अनलिमिटेड वॉइस लोकल/एसटीडी कॉल की सुविधा मिलती है। दिल्ली और मुंबई में MTNL नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉल की सुविधा है। इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त भेजे जा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, 1999 रुपये वाले ऐनुअल प्लान को रिचार्ज करने वाले ग्राहकों अब Eros Now के अनलिमिटेड कॉन्टेन्ट का फायदा ले सकते हैं। यह फायदा पूरे 365 दिनों के लिए होगा।
इसके अलावा 60 दिनों के लिए Lokdhun कॉन्टेन्ट भी फ्री मिलता है। बता दें कि दिसंबर 2020 में रिवीजन से पहले 1,999 रुपये वाले इस प्लान में लोकधुन कॉन्टेन्ट 365 दिन और Eros Now का ऐक्सिस सिर्फ 60 दिन के लिए मिलता था। इसके अलावा 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ PRBT बेनिफिट भी मिलता है।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि फिलहाल इस प्लान में कंपनी 21 दिन ज्यादा वैलिडिटी ऑफर कर रही है। यानी अभी 1,999 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करने पर ग्राहकों को इस पैक में कुल 386 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।
1 फरवरी से रिचार्ज करने पर यह प्लान 365 दिनों के लिए ही वैलिड रहेगा। बीएसएनएल के जो यूजर्स 2,399 रुपये वाला ऐनुअल प्लान चाहते हैं वो 2,399 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं। इस प्लान में फिलहाल रिपब्लिक डे ऑफर के तहत 72 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर की जा रही है।