खादी महोत्सव में अब तक 1.28 करोड़़ रुपये से अधिक की बिक्री
अवध शिल्प ग्राम में ”आओ बनायें खादी, आओ अपनायें खादी“ विषय पर आयोजित खादी महोत्सव में अब तक 1.28 करोड़़ रुपये से अधिक की बिक्री हो चुकी है।
महोत्सव में खादी एवं ग्रामोद्योग के 119 स्टाल लगाये गये है, जिसमें से ग्रामोद्योग उत्पादो के 89, खादी वस्त्रों के 23 एवं माटीकला उद्योग से सम्बन्धित
07 स्टाल है। महोत्सव का आज 9 वा दिन है।प्रदर्शनी में विभिन्न स्टालों पर विशिष्ट उत्पादों की एक लम्बी श्रृंखला मौजूद हैं।
कुर्ता-पैजामा, ऊनी जैकेट,ऊनी/रेशमी सदरी, कश्मीरी शाल, रेशमी साड़ियाँ, ड्रेस मेटेरियल, ऊनी चादर, कम्बल, आसन, दरियाँ, रजाई के खोल, तकियाँ, गाँधी झोले, शुद्व-शहद एवं विभिन्न प्रकार के चप्पल, जूते-जूतियाँ, पर्स
बेल्ट, हाथी के दाँत से बने विभिन्न उत्पाद, मिटटी से बने बर्तन व घरेलू सजावटी सामान, सहारनपुर के लकड़ी पर आकर्षक नक्काशी के फर्नीचर एवं आंॅवले से बनी विभिन्न वस्तुएं आदि वस्तुएं उपलब्ध हैं।