LIVE TVMain Slideखबर 50देश

भारतीय रेलवे प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस इन ट्रेनों को चलाएगा 31 मार्च तक

रेलवे प्रशासन लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस सहित दस ट्रेनों को अब 31 मार्च तक चलाएगा। साथ ही अवध एक्सप्रेस का विस्तार बरौनी रेलवे स्टेशन तक कर दिया गया है। इससे होली पर घर आने वालों को सहूलियत होगी।

अवध एक्सप्रेस स्पेशल (09037/38) 29 जनवरी से बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को और बरौनी से एक फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी।

ट्रेन (09037) बांद्रा टर्मिनस से रात 10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन कानपुर सेंट्रल से रात 1.45 बजे, ऐशबाग से सुबह 3.35 बजे, लखनऊ सिटी से 3.44 बजे, बादशाहनगर से 4.06 बजे, गोमतीनगर से 4.14 बजे होते हुए बरौनी रात 11.10 बजे पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन (09038) एक फरवरी से बरौनी से सुबह 7.20 बजे चलकर गोमतीनगर से रात 11.09 बजे, बादशाहनगर से रात 11.28 बजे, लखनऊ सिटी से 11.46 बजे, ऐशबाग से 12.15 बजे और बान्द्रा टर्मिनस सुबह 4.05 बजे पहुंचेगी।

गोरखपुर-मैलानी (05009), मैलानी-गोरखपुर (05010), लखनऊ जं.-काठगोदाम (05043), काठगोदाम-लखनऊ जं. (05044), बरौनी-एर्नाकूलम साप्ताहिक (02521), एर्नाकूलम-बरौनी साप्ताहिक (02522)

मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक (05269), अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक (05270), चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जं. द्विसाप्ताहिक (06093), लखनऊ जं.-चेन्नई सेंट्रल द्विसाप्ताहिक (06094)।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन पहली फरवरी से अवध-असम एक्सप्रेस चलाने जा रहा है। ऐसे ही तिनसुखिया-अमृतसर एक्सप्रेस दो फरवरी से पटरी पर लौटेगी।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस वाया लखनऊ का संचालन एक फरवरी से होगा। वापसी में 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन का संचालन चार फरवरी से किया जाएगा।

05933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर स्पेशल ट्रेन दो फरवरी से चलेगी। वहीं, 05934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया स्पेशल ट्रेन पांच फरवरी से शुरू होगी। इन दोनों ट्रेनों में रिजर्वेशन शनिवार सुबह से शुरू हो गया।

Related Articles

Back to top button