जाने इस महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक ?
भारत में बैंक की छुट्टी वाला दिन काफी महत्वपूर्ण दिन होता है और जिन लोगों के काम ज्यादातर बैंक से जुड़े होते हैं, उनके लिए ये जानकारी काफी अहम होती है कि किस महीने में किस दिन बैंक बंद रहेंगे. भारत में बैंक किसी भी महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं.
हालांकि, इसके अलावा भी कई और दिनों में भी बैंक की छुट्टियां होती हैं. भारत में ज्यादातर बैंक की छुट्टी राष्ट्रव्यापी अवकाश के दिन ही रहती है, फिर भी कई राज्यों में राज्य स्तर पर भी छुट्टियों के दिन तय होते हैं.
वहीं अब आज से फरवरी का महीना शुरू हो गया है और इस महीने रविवार से अलग सिर्फ दो दिन ही बैंक बंद रहेंगे. इस महीने में कोई धार्मिक त्योहार नहीं पड़ रहा है.
फरवरी 2021 में महीने के दूसरे शनिवार यानी 13 फरवरी को बैंकों की छुट्टी होगी और वहीं दूसरी छुट्टी महीने के चौथे शनिवार यानी 27 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 7 फरवरी, 14 फरवरी, 21 फरवरी और 28 फरवरी को रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी होगी. यानी कि कुल मिला कर इस महीने के 29 दिनों में 6 दिन बैंक बंद रहेंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि बैंक की शाखाएं भले ही बंद रहें लेकिन आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपने कई काम निपटा सकते हैं. आरबीआई का कहना है कि राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए सभी ग्राहक बैंकिंग से जुड़े अपने काम इसी को ध्यान में रखकर प्लान कर लें.
12 फरवरी 2021: शुक्रवार- सोनम लोसार- सिक्किम
13 फरवरी 2021: दूसरा शनिवार
15 फरवरी 2021: सोमवार- लुई नगाई नी- मणिपुर
16 फरवरी 2021: मंगलवार- वसंत पंचमी- हरियाणा, ओडिशा, पंजाब, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल
19 फरवरी 2021: शुक्रवार- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती- महाराष्ट्र
20 फरवरी 2021: शनिवार- अरुणाचल और मिजोरम स्टेट डे- अरुणांचल और मिजोरम
26 फरवरी 2021: शुक्रवार- हजरत अली जयंती- उत्तर प्रदेश
27 फरवरी 2021: चौथा शनिवार, गुरु रविदास जयंती- चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब.