राम मंदिर निर्माण केलिए डोर-टू-डोर अभियान की आज से हो रही शुरुआत
श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की डोर-टू-डोर शुरुआत सोमवार से हो रही है. विश्व हिंदू परिषद का यह अभियान 1 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगा.
इसके तहत विहिप कार्यकर्ता 10, 100 और 1000 रुपए के कूपन लेकर घर-घर जाएंगे. फैजाबाद के रिकाबगंज से ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय इस अभियान की शुरुआत करेंगे.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि 1 फरवरी से 15 फरवरी तक प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक संपर्क अभियान चलाया जाएगा. कार्यकर्ता घर-घर जाकर समर्पण निधि में 10, 100 और 1000 रुपए के कूपन लेकर जाएंगे.
आर्थिक रूप से कमजोर आदमी भी राम मंदिर निर्माण में कर सहयोग कर सके इसके लिए यह अभियान शुरू किया गया है.
उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए आए समर्पण निधि का अभी आंकलन नहीं हो पाया है. बैंक ऑफ, बड़ौदा स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के 46 हजार ब्रांच में लगातार दान जमा हो रहा है.