उत्तर प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना से आठ और लोगों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत हो गई तथा 226 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत हो गई.
इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,658 हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में दो तथा वाराणसी, मेरठ, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत और बलरामपुर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 226 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि, इसी अवधि में 369 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में इस वक्त 5,525 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में एक लाख 19 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई.
वहीं, बात अगर मध्य प्रदेश की करें तो यहां पर रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,55,112 पहुंच गयी.
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,810 हो गयी है.
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से भोपाल, ग्वालियर और दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.
उन्होंने बताया राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 611, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 251 एवं ग्वालियर में 226 लोगों की मौत हुई हैं।
बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 57 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 54 नये मामले आये. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,55,112 संक्रमितों में से अब तक 2,48,637 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं
2,665 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है अधिकारी ने बताया कि रविवार को 318 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मध्यप्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक प्रदेश में 2,98,761 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.